सरायकेला: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत आज वोट डाले जा रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड के सबसे चर्चित विधानसभा सरायकेला के बूथ संख्या बूथ संख्या 220 उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिलिंगगोड़ा में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है.
विज्ञापन
बता दे कि यह बूथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का है. मतदान के बाद लोगों ने शिक्षा स्वास्थ्य जैसे बुनियादी सुविधाओं को ध्यान में रखकर मतदान करने की बात कही. वहीं इसी बूथ पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बड़े पुत्र और घाटशिला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया और लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
विज्ञापन