रांची: झारखंड में पहले चरण के चुनाव से एक दिन पहले बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में रांची समेत कई जिलों में ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. खबर के मुताबिक ईडी की टीम मंगलवार की सुबह झारखंड के रांची, पाकुड़ और पश्चिम बंगाल में कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
इधर नगर थाना क्षेत्र के हिरनन्दन पुर पंचायत के आदर्शनगर जंगलीपीर तल्ला में ईडी की बड़ी कार्रवाई हो रही है. बताया जा रहा है कि अल्ताब शेख के घर पर अहले सुबह ईडी की कार्रवाई चल रही है. सूत्रों की माने तो फर्जी आधार कार्ड और बांग्लादेशी घुसपैठ मामले को लेकर यह कार्रवाई चल रही है. बात दें कि अल्ताफ कांग्रेस का सक्रिय सदस्य हैं और इलाके में उनकी तूती बोलती है. सरकारी कामों का ठेका भी लेते हैं. हालांकि ईडी के अधिकारी कुछ भी बताने से मना कर रहे है. इधर सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ के जवान कमान संभाल रहे है.