सरायकेला/ Pramod Singh जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी दो ट्रक के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत और जॉगिंग कर रहे नाबालिग की मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार को दो अलग- अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना कांड्रा थाना क्षेत्र की है. जहां शुक्रवार तड़के कांड्रा रेलवे ओवर ब्रिज पर दो बाइक सवारों की आमने- सामने हुए टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि महिला सहित दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें ईलाज के लिए एमजीएम ले जाया गया है.
दूसरी घटना शाम करीब 7:00 बजे के आसपास सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला- चाईबासा मार्ग पर टांगरानी के समीप की है. जहां एक बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई, जिसमे बाइक चला रहे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
वहीं बाइक के पीछे बैठा नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान निर्मल बानरा के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सरायकेला थाना को दी. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दोनो को रोड एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों में निर्मल बानरा को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना में घायल नाबालिक को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया.
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग विक्रम सोय (17) खरसावां थाना अंतर्गत हरिभंजा पंचायत के पुंडीडीह गांव का निवासी है. शनिवार की शाम वह अपने दोस्त निर्मल बानरा (22) के साथ उसके बाइक से सरायकेला आ रहा था. इसी दौरान टांगरानी के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.