आदित्यपुर: सरायकेला विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली ने गुरुवार को आदित्यपुर नगर निगम वार्ड- 20 के रेलवे फाटक बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाया और अपने समर्थन में आगामी 13 नवंबर को मतदान करने की अपील की. इस मौके पर दर्जनों युवाओं ने भाजपा छोड़ झामुमो का दामन थामा.
मौजूद जनसमूह से गणेश महाली ने एक मौका देने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं बेटा और भाई बनकर क्षेत्र की जनता के हर सुख- दुःख में दिन- रात खड़ा रहूंगा. इस दौरान महाली ने बीजेपी के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लागए. उन्होंने कहा कि जिस चंपाई सोरेन ने आजतक आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की जनता को वोट के काबिल नहीं समझा आज वे किस मुंह से यहां वोट मांगने आएंगे. उन्होंने बीजेपी पर षड्यंत्र रचकर झामुमो को तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिस चंपाई ने 40 वर्षों तक झामुमो को सींचा उसने एक झटके में पार्टी छोड़ दिया इसके पीछे उनकी राजनीतिक महत्वकांक्षा थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाने के लिए चंपाई सोरेन ने पहले साजिश के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भिजवाया उसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों को तोड़कर उन्हें बीजेपी में शामिल करने की साजिश रच रहे थे इसकी भनक राहुल गांधी और सोनिया गांधी को लगते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल से आने के बाद चंपई सोरेन को गद्दी से उतरवाया. भेद खुलते ही चंपाई सोरेन ने बीजेपी का रुख किया. उन्होंने कहा कि 30 साल से विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री रहते चंपई सोरेन ने सरायकेला विधानसभा की जनता के लिए विकास के कोई आयाम तय नहीं किए. आज भी यहां की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. यदि जनता उन्हें मौका देती है तो वे यहां की जनता का रबर स्टैंप बनकर काम करेंगे.
वहीं झामुमो नेता सह नगर संयोजक वीरेंद्र गुप्ता ने भाजपा पर धर्म और मजहब के नाम पर बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने सभी जाति- धर्म और संप्रदाय को सम्मान देने का काम किया. बीजेपी की वजह से देश में हर जगह साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ रहा है. समय है इसका बदला वोट से लेने का. उन्होंने जनसमूह से गणेश महाली के पक्ष में मतदान कर एकबार फिर से महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ही राज्य का सर्वांगीण विकास कर सकती है.
इस मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता और झारखंड आंदोलनकारी सह निवर्तमान पार्षद वीरेंद्र गुप्ता, झामुमो जिला कोषाध्यक्ष सह आन्दोलनकारी मनोहर कर्मकार, झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भुगलू सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन, कांग्रेसी नेता रमेश बलमुचू, सुमित शर्मा, उपमन्यु स्वामी, आकाश गुप्ता, शेख हसन, आनंद सोनकर, सोनू सिंह, छोटू राम, सौरूप कौल, राजकपूर लोहार, भवेश सेन, अनूप गुप्ता, दिलीप सेन, अजय यादव, विभीषण महतो, फागु महतो, सुदामा सिंह, विकास गुप्ता, तरापदो तंतुबाई आदि मौजूद रहे.