गम्हरिया: भारतीय भोजपुरी संघ सरायकेला के संरक्षक मंटू दुबे ने मित्र से बढ़कर भाई को तवज्जो देते हुए भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरने के समर्थन में प्रचार- प्रसार करने का बीड़ा उठाया है. वे डोर टू डोर कैम्पेनिग में जुट गए हैं.
दरसल मंटू दुबे चंपाई के खास दयानिधि दुबे के सगे भाई हैं. मगर झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली के पुराने साथी भी हैं. गणेश पहले बीजेपी के नेता हुआ करते थे. बीजेपी से टिकट कटने के बाद गणेश ने बगावत कर झामुमो के टिकट से चंपाई के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. इधर दयानिधि दुबे जो मंटू के बड़े भाई हैं वे चंपाई सोरेन के चुनावी रथ को संभाल रहे हैं ऐसे में घर में ही बागी कई सवालों को जन्म दे रहा था मगर एन मौके पर मंटू दुबे ने भाई के साथ जाने का निर्णय लिया और अब वे पूरी ताकत से चंपाई सोरेन के समर्थन में प्रचार- प्रसार में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि भाजपा के बिना भोजपुरी समाज का विकास संभव नहीं है. इसलिए मैंने बीजेपी को समर्थन देने का निर्णय लिया है.