आदित्यपुर: नगर परिषद की पूर्व पार्षद विनीता अविनाश के आकस्मिक निधन से पूरे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. उनके निधन पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष सह जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश, वार्ड 17 की निवर्तमान पार्षद नीतू शर्मा ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि श्रीमती विनीता अविनाश आदित्यपुर नगर परिषद की दो बार लगातार पार्षद रही और अपने काम के बल पर काफी लोकप्रिय थी. वे मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव की थी. सभी ने स्व. अविनाश के आत्मा की शांति की कामना की.
ओमप्रकाश ने बताया कि पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी विनीता अविनाश जी के असामयिक निधन से समाज शोकाकुल हुआ. वहीं दूसरी ओर सुवह सुबह रोड न. 7 आदित्यपुर- 2 के मनोज कुमार की बिजली का करेंट लगने से मृत्यु हो जाने पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके आकस्मिक निधन से काफी दुःख पहुंचा है. मनोज जी भी काफी मिलनसार एवं सामाजिक व्यक्ति थे. उन्होंने बताया कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी अबतक निगम क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम पूरा नहीं हुआ है इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. रोड न. 7 में घनी आबादी के बीच से बिजली के दो- दो अलग- अलग फीडर का लाइन सिर्फ 4- 5 फीट की समानांतर दूरी पर बिना किसी सुरक्षा के सप्लाई हो रही है, आखिर इसका समाधान अब तक क्यों नहीं किया गया ? इसके अलावा आदित्यपुर कॉलोनी के कई जगहों पर खतरा है. सभी की जांच कर सूचीबद्ध कर निर्धारित समय में काम पूरा करने की मांग की है.