कुचाई/ Ajay Kumar सुदूरवर्ती नक्सल पहाड़ी क्षेत्र रोलाहातु पंचायत के जोम्बरो में जिला जनसंपर्क विभाग सरायकेला- खरसावां एवं लोक कला मंच खरसावां के कलाकारों द्वारा मंगलवार को नुक्क्ड नाटक कर झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मत के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. खरसावां विधानसभा क्षेत्र की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे जनरल ऑब्जर्वर उपकार सिंह, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम ने जोम्बरो पहुंचकर नुक्क्ड नाटक देखा.
मौके पर श्री कुमार ने कहा कि आपका मतदान आपका सबसे बड़ा अधिकार है. साथ ही अपने आस- पास के लोगों को बताएं कि मताधिकार अपना नैतिक जिम्मेदारी है. पांच साल में एक बार ऐसा अवसर मिलता है. हम उम्मीद करते है कि शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराएगे. जबकि कलाकारों ने नुक्क्ड नाटक के माध्यम से बताया कि सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए मतदान अत्यंत जरूरी है. उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को अपना वोटर आईडी कार्ड अवश्य बनाना चाहिए, ताकि मतदान से वंचित नहीं रह सकें. मतदान बिना किसी प्रलोभन अथवा दबाव में आए बिना करना चाहिए, ताकि सही प्रत्याशी का चयन हो सके. इसलिए नुक्कड़ नाटक के माध्मय से विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत- प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया.
इस दौरान आसपास से आये ग्रामीण मतदाताओं ने नुक्कड़ नाटक को उत्साहपूर्वक देखा एवं सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही. कार्यक्रम के अंत में मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई. इस दौरान मुख्य रूप से जनरल ऑब्जर्वर उपकार सिंह, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, बीडीओ साधु चरण देवगम, बीपीआरओ देवराज सिंह पातर, ब्लाॅक कोऑर्डिनेटर पंकज कुमार, बीपीओ राजेश त्रिवेदी आदि उपस्थित थे.