चाईबासा: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के चुनावी प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चाईबासा पहुंच रहे हैं. यहां सिंभूम संसदीय सीट के अंतर्गत पड़ने वाले सात विधानसभा सीटों के एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे.
आपको बता दे कि इन सभी सात विधानसभा सीटों और सिंहभूम संसदीय सीट पर इंडिया गठबंधन का कब्जा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सिंहभूम सीट पर मोदी मैजिक का असर आज तक नहीं हो सका है. 2019 से लेकर 2024 तक इस सीट पर इंडिया गठबंधन का दबदबा रहा है. हर बार पीएम मोदी के चुनावी सभा में भीड़ उमड़ती है, मगर भीड़ वोट में तब्दील नहीं हो पाती है. एकबार फिर से विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री वोट मांगने पहुंचेंगे. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि सिंहभूम की जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है. बता दें कि सिंहभूम संसदीय सीट के अंतर्गत चाईबासा, जगन्नाथपुर, मंझगांव, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां और सरायकेला विधानसभा आते हैं. इन सभी सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने कब्जा जमाया था. इस बार दो- दो पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा यहां दांव पर रहेगी.