सरायकेला/ Pramod Singh बीते गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के चंद्रपुर निवासी जमीन कारोबारी जावेद अख्तर हत्याकांड के एक हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि पुलिस मामले में दो संदिग्धों को पिछले सात दिनों से हिरासत में रखकर पूछताछ कर रही है. दोनों रिश्ते में साला- बहनोई बताए जा रहे हैं.
विदित हो कि जावेद अख्तर की हत्या शबनम नामक महिला के घर पर हुई थी. शबनम को पुलिस ने अबतक न तो हिरासत में लिया है, न ही उससे पूछताछ की है. पुलिस जिसे हिरासत में रखकर पूछताछ कर रही है उनका नाम मोहम्मद उस्मान और उसका बहनोई असगर अंसारी उर्फ गुड्डू है. उस्मान की मां ने बताया कि उसका बेटा और दामाद बेगुनाह है. पुलिस असल मुजरिम को बचा रही है. उसने बताया कि पुलिस उसके बेटे और दामाद से जबरन गुनाह कबूल करने का दबाव बना रही है और पिछले सात दिनों से हाजत में रखकर प्रताड़ित कर रही है. इस संबंध में सरायकेला एसडीपीओ और थाना प्रभारी से जानने का प्रयास किया गया मगर दोनों ही अधिकारियों ने फोन नहीं उठाए.