Jharkhand Vidhansabha Election 2024 राजनीति क्या- क्या रूप दिखाती है इसके अनेकों उदाहरण आए दिन सामने आते रहते हैं. नेताओं की बयानबाजी और उनके आरोप- प्रत्यारोप से जनता लड़े उनकी बला से. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी इस विधानसभा चुनाव के हॉट डॉल बने हुए हैं. पहले सीता सोरेन को लेकर विवादित बयान से सुर्खियां बटोरी अब उनका भगवा रंग में रंगना राजनीतिक पंडितों को सोचने पर विवश कर रहा है.
शुक्रवार को ईरफान ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सिर पर तिलक लगाए तथा बाबा से आशीर्वाद लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा के लोग मुझे पाकिस्तान, बांग्लादेशी और घुसपैठिया कह रहे हैं, यह अच्छा नहीं लगता है. मुझे नीचा दिखाने का काम मत करो. उन्होंने कहा कि हम लोग बाहरी- भीतरी नहीं करते हैं. सभी जाति- समुदाय का सम्मान करते हैं. हमारे मुख्यमंत्री भी सभी जाति- समुदाय का सम्मान करतेहैं. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री पर इशारों ही इशारों में कहा कि बाहर से लोग आते हैं और बाहरी- भीतरी करते हैं. वही सीता सोरेन के बारे में कहा कि आप ट्राईबल महिला है. भाजपा में जाने के बाद आपके बोलने का स्तर इतना गिर जाएगा ऐसा नहीं होना चाहिए. कहा कि यहां की जनता सब जानती है. मैं रात भर कई मंदिरों में घूम- घूमकर लोगों से मिला और सभी ने कहा कि आप हमारे हैं.