राजनगर/ Ravikant Gope विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सरायकेला जिला प्रशासन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में फ्लाईंग स्कोर्ट टीम यानी उड़न दस्ता की टीम की पैनी नजर बनी हुई है और वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया है, जिसमे हथियार या नकद रुपये लेकर जा रहे वाहनों पर गहन पूछताछ और कारवाई की जा रही है.
वहीं मंगलवार की दोपहर करीब 12: 30 बजे राजनगर के छोटानागपुर कॉलेज के समीप उड़न दस्ता की टीम ने एक कार से ₹168500/- जब्त किया और विधिसम्मत करवाई की. बता दें कि छोटानागपुर कॉलेज हेंसल, सरायकेला और पोटका विधानसभा का सीमावर्ती इलाका है. जहां मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात मनोज गुप्ता एवं एसआई परमेश्वर दलबल के साथ प्रत्येक वाहनों की गहन जांच कर रहे थे, इसी क्रम में एक काली रंग की कार ओडिशा रायरंगपुर की ओर से जमशेदपुर की ओर जा रही थी. छोटानागपुर कॉलेज हेंसल में वाहन जांच में कार मालिक की जेब से 1,68,500 रुपये मिले, पूछताछ में कोई उचित जवाब नही मिलने पर राजनगर थाना लाया गया और जब्त नकद राशियों की गिनती हुई, तो 168500 रुपये पाया गया. वहीं वाहन के मालिक ने कहा परिवार के साथ धनतेरस की खरीदारी करने जा रहे थे, लेकिन जांच के दौरान सभी रुपये जब्त कर लिए गये. वहीं राजनगर थाना प्रभारी अमिश कुमार ने बताया जिला प्रशासन के आदेशानुसार राजनगर के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच अभियान लगातार जारी रहेगा और आदर्श आचार सहिंता का उलंघन करते पाए जाने वाले पर करवाई भी की जाएगी.