सरायकेला: चुनावी मौसम में सरायकेला जिला मुख्यालय से पांच सौ मीटर की दूरी पर टाटा- चाईबासा मार्ग पर स्थित अन्ना फैमिली एसी रेस्टोरेंट इन दिनों नेताओं की पहली पसंद बनी हुई है. चाहे राजनीतिक चर्चा- परिचर्चा हो या चुनावी रणनीति नेता यहां बैठकर चाय की चुस्की के साथ लजीज व्यंजनों का भी लुफ्त उठा रहे हैं.
कुचाई मटन के स्वाद के कायल आम- ओ- खास
इस रेस्टोरेंट का कुचाई मटन लोगों को खूब भा रहा है. विशेष शैली से तैयार यहां के मटन का स्वाद लेने ग्राहकों की भीड़ दिनभर जुटी रहती है. आलम ये हो चला है कि अब यहां का मटन सरकारी दफ्तरों में पार्सल जा रहा है. चुनावी मौसम में नेताओं के साथ पहुंच रहे उनके समर्थक और कार्यकर्ता जमकर इसका लुफ्त उठा रहे हैं.
खिचड़ी के दीवाने फोन से कराते हैं बुकिंग
आपको बता दें कि शुरुआती दिनों से ही इस रेस्टोरेंट में प्रत्येक शनिवार को खास तौर पर खिचड़ी बनाई जाती है, धीरे- धीरे ग्राहक यहां के खिचड़ी के कायल हो चुके हैं. आलम ये हो चला है कि शनिवार को खिचड़ी खाने के लिए ग्राहक फोन से बुकिंग कराने लगे हैं.
बनारसी चाय पर लग रही चौपाल
चुनावी मौसम में इस रेस्टोरेंट में बनारसी चाय की चुस्की लेंने लोग पहुंच रहे हैं. इस दौरान सियासी दांव पेंच और पक्ष विपक्ष के लोगों की चर्चा से माहौल चुनावी रंग में ढलने लगा है. शहर के भागदौड़ से दूर इस रेस्टोरेंट में लोग सपरिवार सकून से इंडियन और चाइनीज व्यंजनों का लुफ्त लेने जुटते हैं. साथ ही बर्थडे पार्टी और ऑफिस पार्टी का भी यहां आयोजन किया जाता है.