गम्हरिया/ Bipin varshney: टाटा- सरायकेला एवं चांडिल- कांड्रा मुख्य मार्ग पर ओवरलोड गाड़ियों से लोग परेशान है. विभिन्न कंपनियों से निकलने वाले फ्लाई ऐश, कोयला लदी गाड़ियां लोगों के लिए जी का जंजाल बन हुआ है. सारी गाड़ियां नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर चल रहीं है. वहीं इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. इन गाड़ियों को न तिरपाल से ढका जाता है, न ही इनमें खलासी होते हैं. जिस कारण यह गाड़ियां जब सड़क पर चलती है तो हवा और ओवर स्पीड के कारण फ्लाईएश उड़ने लगता है.
वहीं उन गाड़ियों के पीछे चलने वाले मोटरसाइकिल, टेंपो सवार लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि इन फ्लाईऐश गाड़ियों के कारण कई लोग दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं. सोमवार को ऐसा ही एक वाक्या टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर देखने को मिला. जहां बिना ढके गाड़ी से उड़ रहे फ्लाईएश से पीछे चल रहे मोटरसाइकिल सवार के आंखों में पड़ने से मोटरसाइकिल सवार अनबैलेंस होकर गिरते- गिरते बचा. जहां मुख्य मार्ग पर खड़े भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी आंखों से सारा वाकया देखा. इस पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुछ दूर आगे बिना तिरपाल ढके फ्लाई एश गाड़ी संख्या JH 05DP- 6610 को रोका और तिरपाल ढक कर गाड़ी चलाने की चेतावनी देकर छोड़ दिया. भाजपा नेत्री रश्मि साहू ने जिला प्रशासन से ऐसे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है. इस दौरान वे भी मौके पर मौजूद थीं.