जमशेदपुर: राजद के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव और सचिव राजेश यादव पर गाज गिरनी तय हो गई है. प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव जहां जमशेदपुर पश्चिम के सपा प्रत्याशी डॉ ओपी आनंद के नामांकन में शामिल होकर पार्टी का अनुशासन तोड़ा था, वहीं बगैर पार्टी से इस्तीफा दिए राजद के प्रदेश सचिव राजेश यादव ने जमशेदपुर पूर्वी से सपा के सिंबल पर पर्चा भरा है.
इसकी शिकायत किसी ने राजद के अनुशासन समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक और प्रधान महासचिव संजय यादव से कर दी जिसपर उन्होंने कहा है कि ऐसे पदाधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी. बता दें कि राजद के प्रदेश सचिव अदित्यपुर निवासी राजेश यादव 25 अक्टूबर को जमशेदपुर पूर्वी से सपा के सिंबल पर पर्चा दाखिल किया है. वे जमशेदपुर पश्चिमी के कैंडिडेट डॉ. ओपी आनंद के नामांकन में भी शामिल हुए थे. केवल राजेश यादव ही नहीं राजद के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव और कांग्रेस के आदित्यपुर नगर अध्यक्ष राहुल यादव ने भी ओपी आनंद के नामांकन में शामिल होकर यह स्पष्ट कर दिया था कि वे महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के साथ नहीं हैं. इस बात की लिखित शिकायत किसी ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रधान महासचिव से कर दी है. बता दें कि राजद के पदाधिकारियों के इस तरह से बागी होने की चर्चा महागठबंधन दलों के नेताओं में चर्चा का विषय बना हुआ था.