सरायकेला: सीतामढ़ी के रिंगबांध में संस्कृति ज्ञान परियोजना अंतर्गत क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला के बाल वर्ग के तीन भैया ओम जय महतो, सूरज महतो और करण महतो ने भाग लिया था. उक्त प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विद्यालय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जो विद्यालय के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. इससे पहले प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता में विद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था.
क्षेत्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य ने सभी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं दी. विद्यालय में समारोह का आयोजन कर सभी प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया गया. प्रधानाचार्य ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं से भैया बहनों में बौद्धिक विकास की क्षमता में वृद्धि होती है. इससे भैया बहनों के ज्ञानार्जन में और तेजी से विकास होता है और उन्हें नई उपलब्धि हासिल होती है जिससे उनके कार्य क्षमता में भी वृद्धि होती है. उप प्रधानाचार्य तुषारकांत पति ने भी सभी भैया बहनों को इस सफलता के लिए बधाई दी. मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य दीदी और भैया बहन उपस्थित थे.