सरायकेला/ Pramod Singh विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सरायकेला- खरसावां पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी तीन कुख्यात शराब माफिया पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए शराब कारोबारियों में खरसावां के खुदीपीड़ निवासी मधुसूदन प्राधन, दलाई केला निवासी शंभु मंडल उर्फ श्यामसुंदर मंडल और पदमपुर निवासी अजय कुमार मंडल शामिल है. पुलिस ने इनके पास से एक कार भी बरामद किया है.
बता दें कि बीते 18 अक्टूबर को एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर कुचाई थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे एक मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया गया था. जिसमें पुलिस ने करीब 4000 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किए थे. जिसमें 338 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के अलावे छोटे- छोटे गैलन और जार में भरे नकली अंग्रेजी शराब, चार मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किए थे. मालूम हो कि इस कार्रवाई में पुलिस के हत्थे पांच कारोबारी भी लगे हैं जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इनमें सालुका बांकिरा, रामलाल हेंब्रम, गणेश मुंडा, राम सोय और सिकुर सोय शामिल हैं. वहीं पूछताछ के क्रम में इन्होंने तीनो के नाम बताए थे. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही थी. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि गिरफ्त में आए तीनों शराब माफियाओं के खिलाफ खरसावां, कुचाई एवं आदित्यपुर थाने में उत्पाद अधिनियम सहित कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे की जारी रहेगा.