चाईबासा/ Jayant Pramanik झारखंड में विधानसभा चुनाव 2024 के नामांकन की प्रक्रिया जारी है. पश्चिमी सिंहभूम ज़िले के 52 चाईबासा विधानसभा क्षेत्र से गुरूवार को एनडीए गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी गीता बलमुचु ने हजारों समर्थकों के साथ मिलकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए सदर अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर नामांकन दाखिल किया.
उन्होंने एसडीओ संदीप टोप्पो के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इससे पहले गांधी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. गीता बलमुचू ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले शिक्षा और स्वास्थ्य हमारी प्राथिमका रहेगी. क्षेत्र की हर समस्या का को लेकर हमारी द्वारा हर संभव मदद किया जाएगा.
मौके पर मंच में प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिड, जिला अध्य्क्ष संजय पांडे, प्रभारी मनोज महतो, चाईबासा नगर परिषद के पूर्व चेयर पर्सन नीला नाग, पूर्व जिला अध्य्क्ष सतीश पुरी, पूर्व प्रत्याशी मनोज लेयांगी, पिछड़ी जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हेमंत कुमार केशरी, अनूप सुल्तानिया, दुर्गावती बोइपाई, सुमन बिरुवा, हेमंती विश्वकर्मा, राकेश बबलू शर्मा, संचालनकर्ता बिपिन लागुरी, प्रताप कटियार, मंडल महामंत्री सिकंदर सुंडी, लेबेया लागुरी, ब्रजमोहन चतोम्बा, प्रसून बिरुवा, पवन शर्मा, रामानुज शर्मा, अक्षय खत्री, पिंटू प्रसाद, बिनोदिनी बानरा, मृदुला निषाद के साथ हजारों कार्यकर्ता नामांकन सभा मे उपस्तिथ रहे.