आदित्यपुर: नगर निगम वार्ड- 29 की दिवंगत पार्षद और सरायकेला- खरसावां बीजेपी महिला मोर्चा की कद्दावर जिलाध्यक्ष रही स्व. राजमणि देवी के जन्मदिन एवं पुण्यतिथि के मौके पर उनके परिजनों ने बुधवार 23 अक्टूबर को जमशेदपुर के डिमना स्थित ओल्ड एज होम के बुजुर्गों को भोजन कराया और उनके साथ समय बिताया. इस मौके पर उनके बड़े पुत्र और प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत, छोटे पुत्र सोहन सिंह, पुत्री गुड़िया सिंह भारद्वाज , दामाद, दोनों पुत्रवधु पौत्र- पौत्री सहित स्वजन मौजूद रहे.
बता दें कि कि 23 अक्टूबर का दिन इस परिवार के लिए खास है. 23 अक्टूबर को स्व. राजमणि देवी, उनके बड़े पुत्र मनमोहन और छोटे पौत्र समर्थराज का जन्मदिन है. जब दिवंगत पार्षद जिंदा थीं तो उनके परिवार में 23 अक्टूबर को जश्न का माहौल रहता था. इसे इत्तेफाक कहें या संयोग 23 अक्टूबर 2019 को कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया. उसके बाद उत्सव मनाने का सिलसिला बंद हो गया. इस दिन को दिवंगत राजमणि देवी का परिवार खास अंदाज में मनाने लगा. हर साल 23 अक्टूबर को दिवंगत राजमणि देवी के परिजन किसी ओल्ड एज होम पहुंचते हैं और वहां रह रहे बुजुर्गों को भोजन कराकर उनके साथ पूरा दिन बिताते हैं. बुधवार को भी दिवंगत राजमणि देवी के परिजनों ने शहर से दूर डिमना स्थित ओल्ड एज होम पहुंचकर वहां रह रहे बुजुर्गों को भोजन कराया और उनके साथ पूरा दिन बिताने के बाद बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर शाम को नए उत्साह और संकल्प के साथ वापस लौटे. इस मौके पर दिवंगत पूर्व पार्षद और सरायकेला- खरसावां प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने बताया कि आज के दिन हमारे परिवार के लिए खुशी और गम एकसाथ आता है. इसे सेलिब्रेट करने का इससे बढ़िया क्या हो सकता है कि हमलोग वैसे लोगों के साथ बिताएं जिन्हें अपनो ने त्याग दिया है.आज के दिन हमने एक मां को खोया मगर यहां आकर दर्जनों मां का आशीर्वाद लेकर जा रहा हूं. इनके आशीर्वाद से मां के अधूरे सपनों को पूरा करने की ऊर्जा मिलेगी.