सरायकेला Pramod Singh: सरायकेला जिला मुख्यालय स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मिलन समारोह में सरायकेला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन का भाजपाइयों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान चम्पाई सोरेन ने कहा कि पिछले दिनों सरायकेला के गेस्ट हाउस में भाजपा ने परिवर्तन रैली का आयोजन किया था. उसी रैली में यह संकेत मिल गया था कि आने वाले चुनाव में वर्तमान सरकार का विदाई होना तय है. उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे साढ़े चार साल तक भ्रष्टाचार की सरकार रही. सरकार चलाने में किसी तरह की कोई पारदर्शिता नहीं है. उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन होगा तो व्यवस्था भी बेहतर होगी और राज्य का विकास होगा. चंपाई सोरेन ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना का पूरा खाका उन्होंने तैयार किया था. प्रदेश की महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिए बनी इस योजना को झामुमो सरकार ने अधूरे तरीके से लागू किया. भाजपा की सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना को राज्यभर में लागू कराएंगे. चंपाई सोरेन ने कहा कि पांच माह में उन्होंने जो काम किया, वह साढ़े चार साल में भी सरकार नहीं कर पाई. अब उनके निर्णयों को झारखंड सरकार रोक रही है. शिक्षक बहाली, सिपाही भर्ती शुरू की गई थी और नियुक्तियों के लिए कैलेंडर बनाया गया था, लेकिन हेमंत सरकार में सब रोक दिया. पूर्व सीएम ने कहा कि झारखंड के गठन में भाजपा का अहम योगदान है. यही कारण है कि यह पार्टी ही बेटी, माटी और रोटी की रक्षा कर सकती है. चंपाई ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना को राज्यभर में लागू कराएंगे. इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि सरकार बनते ही सिद्धो कान्हो की धरती संताल में बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ा जाएगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए चंपाई ने कहा कि राज्य गठन का आंदोलन को इस पार्टी ने केवल कुचलने का काम किया. ओल चिकी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का श्रेय पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को जाता है. उन्होने दावा किया कि राज्य में भाजपा की लहर है. उन्होंने भाजपाइयों से प्रत्येक बूथ पर डटे रहने का आह्वान किया. किसी भी कीमत पर इस बार भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव ने किया. मौके पर नगर अध्यक्ष बद्री नारायण दारोगा,सनद आचार्य,मीनाक्षी पटनायक, राजकुमार सिंह,लीपू मोहंती,बड़बाबू सिंहदेव,कमल नंदी व माइकल महतो समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Monday, November 25
Trending
- chandil-mla-savita-mahato-met-with-guruchan-kisku चांडिल: मुख्यमंत्री के मामा गुरुचरण किस्कु का हाल जानने ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंची विधायक सविता महतो; चिकित्सकों से ली स्वास्थ्य संबंधित जानकारी
- kharsawan-rural-football खरसावां: खमारडीह में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, विजेता हुए पुरस्कृत
- chaibasa-loss चाईबासा: गोईलकेरा हाईस्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक नव किशोर प्रधान का निधन
- purendra-narayan-congratulations आदित्यपुर: हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन को चुनाव में मिली सफलता पर राज्य की जनता को पुरेंद्र ने दी बधाई; कहा महागठबंधन सरकार में राजद की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
- ranchi-ichagarh-mla-met-with-hemant-soren रांची: ईचागढ़ की नवनिर्वाचित विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से की मुलाकत; दी प्रचंड जीत की बधाई
- saraikela-accident सरायकेला: बाइक और स्कूटी की आमने- सामने टक्कर महिला सहित दो घायल
- jamshedpur-bjp-leader-welcome जमशेदपुर: पूर्णिमा दास साहू को बधाई, उनकी जीत महिला सशक्तिकरण का उदाहरण: अंकित आनंद
- saraikela-accident सरायकेला: टेलर के टक्कर से ऑटो सवार घायल,महिला का टूटा पैर,चालक टेलर छोड़ भागा