चाईबासा Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन सह झामुमो प्रत्याशी के रूप में मंत्री दीपक बिरुवा ने अनुमंडल कार्यालय, चाईबासा में बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जहां उनके समर्थक भी उनका हौसला बढ़ने और साथ देने काफी संख्या में पहुंचे.
बता दें कि चाईबासा विधानसभा सीट की गिनती झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिये सुरक्षित गढ़ के रूप में होती है. 15 साल से इस सीट पर जेएमएम का कब्जा है. वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बागुन सुंम्ब्रई को पराजित कर जेएमएम के दीपक बिरुवा ने पहली बार जीत हासिल की. इसके बाद वर्ष 2014 और 2019 में भी दीपक बिरुवा ने बीजेपी प्रत्याशी जेबी तुबिद को हराकर इस सीट पर कब्जा बनाये रखा और जीत की हैट्रिक लगाई. चाईबासा विधानसभा सीट से लगातार तीन बार जीत हासिल करने के बाद दीपक बिरुवा को पहली बार चंपाई सोरेन सरकार में मंत्री बनने का मौका मिला. वहीं दूसरी बार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में फिर से सरकार बनने के बाद दीपक बिरुवा को मंत्री बनाया गया.
देखें video
चाईबासा सीट पर प्रारंभ में झारखंड पार्टी का वर्चस्व रहा, लेकिन बागुन सुम्ब्रई के कांग्रेस में शामिल हो जाने पर इस क्षेत्र में झारखंड पार्टी का दबदबा खत्म हो गया. बागुन सुम्ब्रई जब तक राजनीति में सक्रिय रहे, राजनीतिक प्रतिद्वंदी उनके सामने टिक नहीं पाई. लेकिन उनके उम्र के कारण 2009 के उनकी सक्रियता कम हो गई और जेएमएम दीपक बिरुवा ने उन्हें पराजित कर दिया। बाद के चुनाव में दीपक बिरुवा को कांग्रेस की जगह बीजेपी से चुनौती मिलनी शुरू हुई, लेकिन लगातार दो विधानसभा चुनावों में दीपक बिरुवा ने बीजेपी प्रत्याशी को बड़े अंतर से पराजित किया.
बाइट
दीपक बिरूवा (झामुमो प्रत्याशी)