जामताड़ा: विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद अशंतुष्टो की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है. इस सूची में अब पूर्व कृषि मंत्री सह भाजपा नेता सत्यानंद झा “बाटुल” भी शामिल हो गए हैं. सोमवार को उन्होंने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
जामताड़ा में मीडिया से बात करते हुए पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि पार्टी द्वारा नाला विधानसभा क्षेत्र में जिस प्रकार से पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए पार्टी विरोधी काम करने वाले व्यक्ति को टिकट दिया गया है इसी से आहत होकर वह पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि टिकट की घोषणा होने के बाद पार्टी के किसी भी नेताओं ने उनसे संपर्क नहीं किया. यहां तक कि जिला अध्यक्ष ने भी उनसे संपर्कनहीं किया. जबकि वह आरएसएस के समय से ही संगठन चला रहे हैं. इसलिए आहत होकर वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा सभी पदों से त्यागपत्र दे रहे हैं.
आपको बता दे कि सत्यानंद झा “बाटुल” जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र से एक बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अर्जुन मुंडा की सरकार में वे कृषि मंत्री भी रह चुके हैं. पिछली बार विधानसभा चुनाव में मार्च 3000 वोट से वे पराजित हुए थे. भाजपा ने इस बार नाला विधानसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव से पूर्व पार्टी में आए माधव चंद्र महतो को टिकट दे दिया है.