गया/ Pradeep Ranjan बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की जयंती समाजसेवी धीरू शर्मा और उनके समर्थकों द्वारा पूरे उत्साह के साथ मनाई गई. इस दौरान समर्थकों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण भी किया. इस अवसर पर धीरू शर्मा ने श्री कृष्ण सिंह के योगदान को याद करते हुए उन्हें बिहार के विकास और उत्थान का पुरोधा बताया.
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद बिहार के पहले मुख्यमंत्री के रूप में श्री कृष्ण सिंह ने प्रदेश को एक नई दिशा दी और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए अद्वितीय योगदान दिया.
video
श्री शर्मा ने श्री कृष्ण सिंह को भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण नेता के रूप में स्मरण करते हुए कहा कि समाज उनका हमेशा ऋणी रहेगा. उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण सिंह की उपलब्धियों और उनके योगदान को देखते हुए केंद्र सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने यह मांग जोरदार ढंग से उठाई कि इस दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाया जाएं. समारोह के दौरान धीरू शर्मा ने घोषणा किया कि यदि सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाती है, तो वे अपने समर्थकों के साथ व्यापक आंदोलन करेंगे. यह आंदोलन गांव से लेकर दिल्ली तक मार्च करेगा, जिसमें जनता को जोड़कर एक राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया जाएगा. यह समय है जब देश अपने महान नेताओं को सही सम्मान दे और उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाए. इस आंदोलन में महिलाओं को भी जोड़ा जा रहा है. इस मौके पर विभा कुमारी, रामप्रवेश पासवान, चंदन शर्मा, राजीव नयन शर्मा, अजय शर्मा, विपिन तिवारी, पंकज चौहान, रंजय कुमार सिंह, राकेश सिन्हा सहित कई लोगों उपस्थित हुए.
बाइट
धीरू शर्मा (समाजसेवी)