सरायकेला: विधानसभा चुनाव को लेकर सरायकेला- खरसावां पुलिस- प्रशासन ने निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में सख्ती बढ़ा दी है. निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न हो इसको लेकर जिला पुलिस कप्तान लगातार अपराधियों के गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.
रविवार देर रात एसपी मुकेश कुमार लुनायत सरायकेला मंडल कारा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सदर एसडीओ, सरायकेला एवं चांडिल एसडीपीओ, सरायकेला एवं चांडिल प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कांड्रा थाना प्रभारी सहित कई अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. इस छापेमारी से स्थानीय थाना को अलग रखा गया है. देर रात लगभग 10:30 के आसपास एसपी के साथ पूरी टीम मंडल कर के अंदर पहुंची करीब डेढ़ घंटे की छापेमारी के बाद पूरी टीम मंडल कारा से बाहर निकली. एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान किसी प्रकार के आपत्तिजनक समान नहीं मिले हैं.
मुकेश कुमार लुणायत (एसपी- सरायकेला- खरसावां)
छापेमारी से पहले नियम कानून की जानकारी देते एसपी