चांडिल: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत चौका चौक के पास ओवरब्रिज के नीचे विशेष वाहन चेकिंग के दौरान रविवार देर शाम पुलिस ने कांड्रा की ओर से आ रहे स्कूटी सवार दो युवकों को पकड़ा. पकड़ाए दोनों युवकों ने अपना नाम रांची के पुनदाग ओपी अंतर्गत ग्रीन सिटी गेट नंबर 1 निवासी 28 वर्षीय फैजल अमीन और आलम चौक निवासी 28 वर्षीय मो साकीब खान उर्फ गोलू बताया. गोलू ने अपना स्थाई पता हिंदपीढ़ी, ग्वाला टोली चौक बताया.
दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास से कागज में लपेटा हुआ छोटा- छोटा चार- चार ब्राउन शुगर का पुड़िया एवं मोबाईल फोन मिला. इसके बाद दोनों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए ब्राउन शुगर और स्कूटी को जप्त कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि दोनों इधर-उधर से ब्राउन सुगर खरीदकर उसे अधिक मुनाफा में बेचते हैं. शनिवार को भी दोनों इसी काम से आदित्यपुर गए थे और ब्राउन शुगर खरीदे. इन्हें ज्यादा मात्रा में ब्राउन शुगर नहीं मिल पाया, इधर- उधर से जुगाड़ कर आठ पुड़िया ही ब्राउन शुगर मिला, जिसे चार- चार पुड़िया आपस में रखकर रांची लेकर जा रहे थे.
थाना प्रभारी ने बताया कि मो. साकीब खान उर्फ गोलू एक अंतर जिला ब्राउन शुगर तस्कर है और पूर्व में भी जेल जा चुका है. जेल से निकलने के बाद भी ब्राउन शुगर के धंधे से जुड़ा रहा. मो साकीब खान उर्फ गोलू के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में दो, सुखदेवनगर थाना में एक और लोअर बाजार थाना में एक आपराधिक मामले दर्ज है. दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.