सरायकेला: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने 66 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इससे झामुमो छोड़ बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के करीबी और सरायकेला विधानसभा के पूर्व विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
इंडिया न्यूज वायरल से खास बातचीत के क्रम में सनंद ने कोल्हान के सभी 14 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया है. साथ ही सरयाकेला विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के 70 हजार से भी अधिक मतों से जीतने का दावा किया है. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो आस्था उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पर जताते हुए जिम्मेदारी सौंपी है भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता उसे पूरा करने में कोई कोर- कसर नहीं छोड़ेंगे. कोल्हान के सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी जीत का परचम लहराएंगे.
वही खरसावां विधानसभा से प्रत्याशी बनाए गए जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सोनाराम बोदरा ने जिला परिषद अध्यक्ष रहते खरसावां में विकास के कई योजनाओं को जमीन पर उतारा है. क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. वहां की जनता बदलाव चाहती है, और सोनाराम बोदरा ऐसा कर पाने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि इस बार खरसावां में बदलाव तय है.