खरसावां/ Ajay Kumar खूंटपानी प्रखंड के प्रमुख सह झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय संगठन सचिव सिद्धार्थ होनहागा ने शनिवार को झारखंड पार्टी का दामन थामा. उन्होनें केंद्रीय कार्यालय रांची जाकर पार्टी के प्रधान सचिव अशोक भगत की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और झारखंड पार्टी से खरसावां विधानसभा क्षेत्र से लड़ने की इच्छा जताई.
मालूम रहे कि बीते शुक्रवार को सिद्धार्थ होनहागा ने JBKSS/JLKM के केंद्रीय संगठन सचिव से इस्तीफा दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल से समाज सेवा करते हुए राजनीतिक में कदम रखा. प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा के झारखंड पार्टी में दामन थामने से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. वही क्षेत्र के ग्रामीण जनता का राजनीति में सहयोग मिल रहा है. खरसावां विधानसभा क्षेत्र में सभी समुदाय के लोगों के साथ खूंटपानी प्रखंड प्रमुख का अच्छा तालमेल भी है. आदिवासी बहुल क्षेत्र में आदिवासियों का वोट बैंक के साथ सभी समुदायों के साथ अच्छा तालमेल होने का कारण ग्रामीण जनता भी एक अच्छा विकल्प खोज रही हैं.