खरसावां: पूर्व विधायक सह भाजपा के वरिष्ठ नेता जवाहर लाल बानरा खरसावां विस क्षेत्र का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों से मिले, और संगठन के जमीनी स्थिति की जानकारी ली. दौरे के क्रम में पत्रकारों से बातचीत में जवाहर बानरा ने कहा कि 2019 के विस चुनाव में पार्टी के निर्देशानुसार खरसावां से चुनाव लडे और दमदार उपस्थिति दर्ज कराई.
उन्होंने कहा कि के विस चुनाव में हारे जरुर है, परंतु 50 हजार से अधिक मत मिले थे. इस बार विस चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बानरा ने कहा कि खरसावां विस क्षेत्र से मेरा स्वभाविक दावा बनता है. खरसावां विस क्षेत्र से पार्टी टिकट देगी, तो निश्चित रुप से चुनाव लडेंगे और जीत दर्ज करेंगे.
पूर्व विधायक ने कहा जिस मंइयां योजना के बल पर राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार अपनी छाती पीट रही है, बड़ी संख्या में जरुरतमंद लोग इस योजना से वंचित है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना के जरिये महिलाओं को सम्मान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना के तहत राज्य की हर महिला के बैंक खाते में हर महीने की 11 तारीख को 2,100 रुपये तक की वित्तीय सहायता हस्तांतरित की जाएगी. साथ ही लक्ष्मी जोहार योजना के तहत सभी घरों में 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर और साल में दो मुफ्त सिलेंडर उपलब्ध कराएगी. बानरा ने कहा हेमन्त सरकार ने राज्य को भ्रष्टाचार के दलदल ढकेल दिया है. सर्बत्र भ्रष्टाचार का बोलबाला है. झामुमो नेताओं के संरक्षण में बालू का अवैध खनन एवं तस्करी हो रहा है. विकास योजनाओं में कमीशन वसूले जा रहे हैं. सरकार राज्य में माटी, रोटी एवं बेटी की सुरक्षा देने में भी विफल हुई है. जवाहर बानरा ने कहा कि पिछले दस वर्षों में खरसावां के विकास पर ब्रेक लग गया है. राज्य सरकार के योजनाओं का समुचित रुप से जनता को लाभ नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में खरसावां विस क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हो सका. स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, सिंचाई की स्थिति दयनीय बनी हुई है. रोजगार के अभाव में लोगों का पलायन हो रहा है. कई ज्वलंत समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है. अब जनता झामुमो के झांसे में आने वाली नही है. इस दौरान भाजपा नेता हेमंत केशरी व पांडू प्रधान समेत कई नेता मौजूद थे.