रांची/ K. D Rao झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. एनडीए ने शुक्रवार को जहां सीट बंटवारे का फार्मूला तय कर लिया वहीं इंडिया में अभी गठबंधन का पेंच क्लियर नहीं हो सका है. वैसे शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कहा कि झामुमो और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी 11 सीट सहयोगी दलों को दिया जाएगा.
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में गठबंधन पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. सभी दल ताल ठोक रहे हैं. गठबंधन ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए चुनाव में जाने का निर्णय लिया है. 81 सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी के अलावा लेफ्ट पार्टी भी हमारे साथ जुड़ गई है. 70 सीटों पर जेएमएम और कांग्रेस उम्मीदवार उतारेगी. बाकी की सीटों पर सहयोगी दलों के साथ समन्वय कर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.
विज्ञापन