चक्रधरपुर: Jayant Pramanik झारखंड मुक्ति मोर्चा के सक्रिय सदस्य सह पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव व खरसावां विधायक दशरथ गागराई के छोटे भाई डॉ विजय सिंह गागराई चक्रधरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से ताल ठोंकने चुनावी समर में कूद गए हैं. शुक्रवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ रांची पहुंचे. उन्होंने चक्रधरपुर सीट से बतौर झामुमो उम्मीदवार अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर 51 हजार रुपये की पर्ची कटाई.
बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा में जिन प्रत्याशियों को टिकट की चाह होती है, उन्हें सबसे पहले पार्टी कार्यालय में एक निर्धारित फॉर्म भरकर आवेदन देना पड़ता है. आवेदन जमा करने के साथ ही 51 हजार रुपये की फीस भी पार्टी फंड में जमा करनी पड़ती है. दावेदारी पेश करने के बाद डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का सबको समान अधिकार है. मैंने चक्रधरपुर से अपना आवेदन पार्टी कार्यालय में दे दिया है. पार्टी का निर्णय सर्वमान्य होगा. उन्होंने कहा झामुमो पार्टी मुझे टिकट देती है तो जीत सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा मुझे चक्रधरपुर विधानसभा के मुखिया, मानकी, मुंडा, पंचायत प्रतिनिधि तथा ग्रामीणों का समर्थन प्राप्त है. सभी लोगों की मांग पर मैं चक्रधरपुर का विकास एवं बदलाव को लेकर चुनाव लड़ना चाहता हूं. उन्होंने कहा पार्टी मुझे एक बार मौका दे, उन्हें निराश नहीं होना पड़ेगा. उन्होंने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में भी मैंने सांसद जोबा मांझी को जीताने के लिए काफी संघर्ष किया था. जिसका परिणाम है कि आज जोबा मांझी सांसद बनी है. पार्टी को मुझे टिकट देने पर जरूर विचार करना चाहिए. उनके उम्मीद पर मैं खरा उतरूंगा. उन्होंने कहा मैं दावा करता हूं कि पार्टी अगर मुझे टिकट देती है तो चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत अवश्य होगी. इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता, मुखिया, मुंडा, मानकी व ग्रामीण उपस्थित थे.