चाईबासा/ Md. Ibrahim स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार केसरी की अगवाई में जिला समाहरणालय परिसर से एसोसिएशन मैदान तक वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हेतु साइकिल रैली का शुभारंभ गुब्बारा उड़कर किया गया.
जागरूकता रैली शहर के विभिन्न चौक- चौराहों से होते हुए एसोसिएशन मैदान तक पहुंची. जहां सभी को प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार केसरी द्वारा मतदाता शपथ दिलाया गया. उन्होंने कहा कि आगामी 13 नवंबर को पश्चिम सिंहभूम जिले का मतदान दिवस हैं, उस दिन सभी मतदाता अपने- अपने मतदान केंद्र में जाकर अवश्य मतदान करें. साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें. पश्चिम सिंहभूम जिले में सभी विधानसभा क्षेत्र में आगामी 13 नवंबर को मतदान किया जाना है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपायुक्त कुलदीप चौधरी, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह सहायक समाहर्ता अर्नव मिश्रा, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की सहित स्वीप कोषांग के अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.