चांडिल: सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली ओपी पुलिस ने बीते 4 अक्टूबर को टीओपी चौक स्थित अमन मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में रंगदारी और जान से मारने की नीयत से पिस्टल निकाल कर फायरिंग करने का प्रयास किए जाने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम मुबारक अंसारी बताया जा रहा है.
पुलिस ने उसके पास से मेड इन यूएसए लिखा देसी पिस्टल जिसका मैगजीन टूटा हुआ है, बरामद किया है. साथ ही एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. बता दें कि इस घटना में और भी अपराधी शामिल थे. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. विदित हो कि अपराधियों ने दुकानदार पर लूट और जान से मारने की नीयत से पिस्तौल तान दी थी. मगर एन वक्त पर मैगजीन टूट गया था और गोली मिस फायर हो गई थी. जिसे पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कर लिया था. वहीं घटना के बाद आरोपी ने टूटे हुए पिस्टल को अपने घर में छिपा दिया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.
कांड के उद्वेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चांडिल एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था, जिसमें ओपी प्रभारी सोनू कुमार, पुअनि. असलम अंसारी, सअनि. सुमित तिर्की, मोहम्मद बशीर खान, आरक्षी मिल्टन कुजूर, गोपाल कृष्ण और दस्तगीर आलम शामिल थे.