आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत प्लैटिना ड्रीम सिटी फेज- 1 निवासी डॉक्टर हरिमोहन प्रसाद सिन्हा ने फेज- 2 के फ्लैट संख्या- 402 निवासी रुपेश शुक्ला पर अपने फ्लैट की जासूसी करने एवं उनके घर की तस्वीर खींचकर समिति के व्हाट्सएप ग्रुप में उसे सार्वजनिक करने और उनके विषय में दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है. श्री सिन्हा ने इसकी लिखित शिकायत थाने में करते हुए कहा है कि रुपेश शुक्ला द्वारा पूर्व में भी उनके साथ गाली- गलौज किया गया है. साथ ही समिति के अन्य लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया है.
शिकायत में कहा है कि उसकी वजह से समिति का माहौल कई बार खराब हुआ है. उन्होंने लिखा है कि रुपेश शुक्ला की वजह से मैं एवं मेरा परिवार असहज महसूस कर रहा हूं. उन्होंने इस व्यक्ति पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. जिससे कि इस तरह की गतिविधियों को बंद किया जा सके.
वहीं इस सम्बंध में रुपेश शुक्ला ने बताया कि श्री सिन्हा सोसायटी के माली से अपने घर का निजी काम कराते हैं उसी की तस्वीर लेकर सोसायटी के व्हाट्सएप्प ग्रुप में सबूत के तौर पर डाला ताकि लोगों को इसकी जानकारी हो सके. उनके ससुर सोसायटी के सेक्रेटरी हैं उसी का फायदा उठाकर माली से निजी काम कराते हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षो को थाने बुलाकर पूछताछ की है.