आदित्यपुर: वर्ल्ड एनेस्थीसिया दिवस के मौके पर नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इससे पूर्व नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन ने केक काटकर कार्यशाला का शुभारंभ किया. मौके पर अस्पताल के डीन सहित तमाम चिकित्सक मौजूद रहे.
इस मौके पर अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग के डॉ अशोक जादोन ने बताया कि वर्ल्ड एनेस्थीसिया दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य यह है कि लोगों को एनेस्थीसिया के प्रति जागरूक किया जाए. कैसे मरीजों को बेहोश किया जाता है, कैसे उन्हें फिर से होश में लाया जाता है. पूरी प्रक्रिया में रिस्क फैक्टर क्या होता है आदि. उन्होंने बताया कि शुरू में लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती थी, मगर धीरे- धीरे लोगों में जागरूकता आ रही है. इस मौके पर अस्पताल के डायरेक्टर विभा सिंह, डीन डॉक्टर एनके सिंह, एनेस्थीसिया विभाग के एचओडी डॉक्टर साहू, डॉ सुधीर मिश्रा, डॉ जॉर्डन, सहित अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.