सरायकेला: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप कोषांग के अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक के क्रम में उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के डीपीएम, श्रम अधीक्षक, समाज कल्याण, समाजिक सुरक्षा समेत विभिन्न विभागीय पदाधिकारियों व सभी महिला पर्यवेक्षक को तालमेल स्थापित कर आमजनों को लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने कहा आवश्यकतानुसार स्थानीय भाषा में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए आमजनों को मताधिकार के महत्व को बताएं. मतदान केंद्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं, आदर्श आचार संहिता के उपरांत मतदान की तिथि, मतदान क्षेत्र के बारे में जानकारी दें। दिव्यांग, वृद्ध तथा निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारी/ कर्मी के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से चुनाव के प्रवधान के बारे में जानकारी साझा कर लोगों को जागरूक करें. बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग अविनाश कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर समेत अन्य पदाधिकारी जुड़े रहे.