चाईबासा/ Md. Ibrahim पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर विधानसभा आम चुनाव- 2024 के मद्देनजर जिला अंतर्गत स्वीप गतिविधि के तहत मतदाताओं की बृहद भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह सहायक समाहर्ता अर्णव मिश्रा द्वारा जागरूकता गतिविधि अंतर्गत बुधवार को बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में जाकर उपस्थित सभी खिलाड़ियों को पश्चिम सिंहभूम जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में मतदान दिवस 13 नवंबर को वृहद पैमाने पर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया.
तत्पश्चात उनके द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली की अगुवाई करते हुए रैली के माध्यम से क्षेत्र वासियों को मतदान दिवस 13 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर उनके द्वारा ईवीएम मशीन की कार्य प्रणाली के बारे में डेमो के माध्यम से बताया गया कि EVM और VVPAT दोनों ही मशीन कंट्रोल यूनिट के साथ जुड़ी होती है. जैसे ही आप ईवीएम मशीन में बटन दबाते हैं, एक बीप की आवाज आती है, और साथ में लगी वीवीपैट मशीन में आपने जिस उम्मीदवार को वोट दिया है, उसकी एक पर्ची प्रिंट होकर दिखने लगती है. उन्होंने बताया कि जब भी कोई व्यक्ति मतदान/ वोट डालता है, तो वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल उर्फ VVPAT मशीन में स्लिप जेनरेट होती है. इस स्लिप को देखने से वोट देने वाले को एक तसल्ली हो जाती है कि उन्होंने जिस उम्मीदवार को वोट दिया है वोट उसी को गया है. कार्यक्रम में सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सदर, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे.