DESK भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड एवं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है. मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 288 सीटों वाले महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं झारखंड के 81 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा. इसके अलावा देश के 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे. केदारनाथ विधानसभा के लिए 20 नवंबर को एवं यूपी की 10 सीटों पर 13 नवंबर को, नांदेड लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को एवं वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे.
पहले चरण के तहत झारखण्ड के 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों पर महाराष्ट्र के साथ 20 नवंबर को मतदान होंगे. वही मतगणना 23 नवंबर को होगा है. इसके साथ ही झारखंड- महाराष्ट्र के साथ देश के वैसे राज्यों में जहां उपचुनाव होने हैं वहां आज से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने राजनीतिक दलों से आदर्श आचार संहिता के दायरे में रहकर चुनाव प्रचार करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि चुनाव आयोग की ओर से पूरे चुनावी प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता बरती जाएगी.