कुचाई/ Ajay Kumar खरसावां विधायक दशरथ गागराई की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई ने कुचाई प्रखंड के विभिन्न गांवों में दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें अरूवां गांव में आदिवासी संस्कृति कला केन्द्र भवन, जोड़ासारजोम में आदिवासी संस्कृति कला केन्द्र भवन, डोरो में आदिवासी संस्कृति कला केन्द्र भवन व जाहेर स्थान में घेराबंदी, धातकीडीह में आदिवासी संस्कृति कला केन्द्र भवन व जाहेर स्थान में घेराबंदी निर्माण, लखनडीह में आदिवासी संस्कृति कला केन्द्र भवन, डोरो में 300 फीट पीसीसी सड़क, अरूवां तालाब में स्नान घाट निर्माण, डोरो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दो अतिरिक्त कमरे वाले भवन का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया.
जबकि अरूवां गांव में दुर्गा मंदिर प्रांगण में शेड निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष फागु मुंडा, रानी बानरा, मुन्ना सोय, सुखदेव सरदार, प्रवीण ठाकुर, बलराम सरदार, सुभाष सरदार, चंद्र मोहन महतो, मान गोविंद महतो, सुभाष महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.