खरसावां/ Ranjan Kumar खरसावां के लोसोदिकी गांव में मां मनसा पूजा के मौके पर श्रद्धालुओं ने हठ भक्ति प्रदर्शित किया. गांव में वर्षो से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए हठ भक्तों ने उपवास व व्रत रखकर ढ़ोलक व नगाडे की थाप पर दहकते अंगारों पर नंगे पांव चले. हठ भक्ति की इस परंपरा को निभाने में महिलाओं के साथ- साथ बच्चे भी शामिल रहे.
भक्तों ने मनसा देवी से मांगी गई मन्नतें पूरी होने की खुशी में जलते अंगारों पर खुले पांव चलकर अपना वायदा पूरा किया. ढोल व नगाड़े की थाप पर आग के जलते शोलों पर चलने वालों में महिला व बुजुर्ग शामिल थे. कई महिलाएं अपनी गोद में बच्चे को लेकर आग पर चली. हर साल की तरह इस साल भी भक्तों ने अपने शरीर को कष्ट देकर अपने आराध्य देवी मां मनसा से किया वायदा पूरा किया.
हठ भक्तों का कहना है कि आग में चलने के बावजूद आज तक किसी भक्त को साधारण सेप्टीक जैसी बीमारी भी नहीं हुई. न ही आज तक पैर में छाले पड़े. हठ भक्ति की इस दृश्य को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. इस धार्मिक अनुष्ठान में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई भी पूरे परिवार के साथ शामिल हुए.