रांची/ K. D Rao दुर्गा पूजा समाप्त होते ही राज्य में ईडी एकबार फिर से सक्रिय हो गयी है. आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की रणभेरी कभी भी बज सकती है. इस बीच सोमवार सुबह से ही ईडी की टीम राजधानी रांची से लेकर चाईबासा तक सक्रिय है.
जहां ईडी की टीम आईएएस मनीष रंजन, मंत्री मिथलेश ठाकुर के पीएस हरेंद्र सिंह, मंत्री के भाई विनय ठाकुर समेत कई विभागीय इंजीनियर्स से जुड़े 20 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जल जीवन मिशन में अनियमितता से जुड़े मामले को लेकर ईडी की टीम यह छापेमारी कर रही है. विदित हो कि जल जंगल मिशन में करोड़ों रुपए के घोटाले मामले में यह छापेमारी हो रही है. जल जंगल मिशन विभाग के कैशियर संतोष कुमार ने 23 करोड़ का अवैध निकासी किया था. विभाग ने मामला भी दर्ज करवाया था. जिसमें संतोष कुमार जेल में है. इस मामले में जांच एजेंसी ईडी रेड कर रही है.