राजनगर/ Ravikant Gope शुक्रवार की रात सरायकेला के इन्द्रतांडी दुर्गा पूजा पंडाल में एक 10 वर्षीय बालक जो अपने माता- पिता से बिछड़ कर पूजा पंडाल के समीप बैठा था. इस दौरान कमेटी के संरक्षण सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य ने बालक को देखा और पूछताछ के बाद पता चला कि बालक राजनगर प्रखंड के अर्जुनबिला बोरडीह से भटक कर सरायकेला पहुंच गया है.
वहीं सनद आचार्य ने पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन को अवगत कराया और उनके आदेश पर पहले उस बालक को भोजन कराया और उस बच्चे को उसके माता- पिता से मिलाने की जद्दोजहद में लग गये. उस बालक ने अपना नाम सुभाष सोय पिता रतन सोय बताया जो राजनगर प्रखंड के बोरडीह का रहने वाला बताया. उसके बाद सनंद रात करीब 11 बजे बच्चे को सरायकेल से लेकर राजनगर की ओर निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने राजनगर पुलिस से भी मदद ली. लगभग 12:30 बजे अर्जुनबिला उस बालक के घर पहुंचे. जहां बच्चा अपने माता- पिता से मिल कर काफी खुश हुआ. वहीं बालक के माता- पिता ने सनंद आचार्य और उनकी टीम का आभार प्रकट किया. वहीं बच्चे को उसके माता- पिता से मिलाने में सरायकेला थाना के पुलिस कर्मी, रोहित, मनबोध डोगरा, आर्यन राणा, सरोज आचार्य आदि का सराहनीय योगदान रहा.
बाईट
सनंद कुमार आचार्य (पूर्व विधायक प्रतिनिधि)