खरसावां: रांची में आयोजित राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल खरसावां के समीर बेहरा ने दो गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. इस उपलब्धि के लिए विद्यालय परिसर में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. साथ ही उसे पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा 4 व 5 अक्टूबर को रांची में आयोजित हुई.
गौरतलब है कि बालक वर्ग के अंडर 17 तीरंदाजी में 11वीं आर्ट्स के विद्यार्थी समीर बेहरा ने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीत हासिल किया है और अब झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने राष्ट्र स्तरीय खेल में शामिल होने नवंबर को गुजरात जाएगा. प्रभारी प्रधानाचार्या बासमती मिश्रा ने कहा कि तीरंदाजी समीर बेहरा खेल के साथ- साथ पढ़ाई में भी अच्छा प्रदर्शन करता है. इसकी इच्छा है देश का प्रतिनिधित्व कर ओलंपिक में गोल्ड पदक जीतकर आर्चरी के क्षेत्र में पूरे विश्व में अपने देश का नाम रोशन करना है. इस लक्ष्य के लिए वह आठवीं वर्ग से ही अभ्यासरत है. अंडर-14 में भी उसने राष्ट्रीय स्तर तक खेल चुका है, परंतु इस बार राष्ट्र स्तरीय खेल में जीत हासिल करने के लिए पूरे लगन के साथ अभ्यास कर रहा है. माता- पिता एवं पूरे स्कूल से उसे इस मुकाम को हासिल कराने में सहयोग मिल रहा है. विद्यालय परिवार की ओर से प्रभारी प्रधानाचार्या बासुमति मिश्र, शिक्षिका शशिवाला बागे, शिक्षक जीडी महन्त, चंदन कुमार महतो, प्रियतम सिंह, पुष्पा महतो, सुनीता महतो आदि ने समीर बेहरा के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है.