सरायकेला/ Ajay Kumar खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने सोमवार को सरायकेला व गम्हरिया प्रखंड में विभिन्न सड़कों का आधारशिला रखते हुए भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की. उन्होंने 1.57 करोड़ की लागत से रंगामाटी मोहरंग मोड़ से चमारु होते हुए नेंगटासाही- महुलडीह तक 3.20 किमी लंबी सड़क,1.42 करोड़ की लागत से भोलाडीह से प्रतापपुर तक 3.7 किमी लंबी सड़क,1.98 करोड़ की लागत से टेंटोपोशी से दुबराजपुर तक 3.10 किमी लंबी सड़क,1.01 करोड़ की लागत से हलुदबनी से दुबराजपुर तक सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमि पूजन किया.
साथ ही केंदुडीह में विधायक फंड से 2.63 लाख की लागत से गांधी चबुतरा व कल्याण विभाग से 24.99 लाख की लागत से आदि कला संस्कृति केंद्र का शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि जनता से किए गए वादे को एक- एक कर पूरा किया जा रहा है. उन्होंने मैया सम्मान योजना में अधिक से अधिक महिलाओं से इस योजना का लाभ लेने की अपील की. उन्होनें कहा कि कुछ लोग विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता है. झूठ की बुनियाद पर राजनीति करने वालों को सबक सिखाने की अपील की. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, समाजसेवी बासंती गागराई, उप प्रमुख बासुदेव महतो, विजय महतो, सुधीर महतो, प्रकाश महतो, जगदीश महतो,राम महतो, लक्ष्मण महतो, शैलेंद्र महतो, संजय प्रधान आदि उपस्थित थे.