आदित्यपुर: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के अवसर पर राज्य महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देश पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति सत्या ठाकुर के मार्गदर्शन में सखी स्टाॅप सेन्टर के कर्मियों द्वारा शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय आदित्यपुर में शिक्षा, पोषण कानूनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल, महिलाओं कें प्रति हिंसा एवं बाल विवाह विषयों पर आवासित छात्रओं को जागरूक किया गया.
विज्ञापन
साथ ही छात्राओं के बीच “बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ” से संबंधित क्वीज एवं निबंध प्रतियोगिता लेखन का आयोजन किया गया. वहीं कार्यक्रम के समापन के उपरान्त पौधारोपन कार्यक्रम का अयोजन करते हुए छात्राओं क बीच पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला गया. उक्त कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं.
विज्ञापन