गम्हरिया: आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज चार स्थित क्रास लिमिटेड यूनिट 4 के मजदूरों ने बोनस, सरकारी दर पर मजदूरी और नियत समय पर पारिश्रमिक भुगतान को लेकर शुक्रवार को कंपनी गेट जाम कर घंटों प्रदर्शन किया.
कंपनी के प्रबंधक के नाम सौंपे गए ज्ञापन में मजदूरों ने कंपनी के एचआर विनोद आर्या पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. लगभग 70 मजदूर कंपनी गेट पर धरने पर बैठ गए हैं. ये सभी ठेका श्रमिक बताए जा रहे हैं. इन्होंने बताया कि इनके द्वारा 8.33 प्रतिशत बोनस की मांग की गई जिसे एचआर ने यह कहते हुए अस्वीकृत कर दिया कि जिसे काम छोड़ना है वह काम छोड़कर जा सकते हैं. मजदूरों ने बताया कि पिछले साल भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया था. बावजूद इसके वे काम पर डटे रहे. प्रबंधक को सौंपे मांग पत्र में मजदूरों ने बताया कि उन्हें ना तो सरकारी दर पर पारिश्रमिक का भुगतान किया जाता है. न समय पर वेतन भुगतान किया जाता है. मांगे नहीं माने जाने तक वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे. समाचार लिखे जाने तक मजदूरों का प्रदर्शन जारी है.