सरायकेला: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में सरायकेला के प्रबुद्ध जनों ने पुष्पांजलि और माल्यार्पण किया. सरायकेला नगर के मुख्य बाजार स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर मनोज चौधरी समेत अन्य प्रबुद्ध जनों ने माल्यार्पण कर नमन किया. इसके उपरांत सिविल कोर्ट चौक पर लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.
इसके पश्चात प्रतिवर्ष गांधी जयंती पर खादी से निर्मित वस्तुओं के प्रोत्साहन के लिए चौधरी स्थानीय खादी ग्रामोद्योग की दुकान पर पहुंचे जहां महात्मा गांधी की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उपस्थित प्रबुद्ध जनों को मनोज चौधरी के द्वारा खादी से निर्मित वस्तुएं भेंट की गई. चौधरी ने कहा कि खादी केवल एक कपड़ा नहीं बल्कि स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है जो भारतीय स्वदेशी आंदोलन का एक प्रमुख हिस्सा बना जिसने लोगों को अपने कपड़े खुद बनाने के लिए प्रेरित किया.
मौके पर राजा सिंहदेव, चिरंजीवी महापात्र, परशुराम कवि, रवि सतपति, मुरारी सिंह, प्रदीप आचार्य, अमलेश सिन्हा, मनोरंजन साहू, अविनाश कवि, टिकन पटनायक, शिवेंदु मोहंती, त्रिलोकी साहू, अविनाश कवि, राजा पटनायक, देवराज षाड़ंगी, विकास दारोगा, कृष्णा राणा, विक्रम मोदक, चंदन कुमार गुप्ता, गोपाल पाणि छोटेलाल साहू आचार्य व उत्तम मोहंती समेत अन्य उपस्थित थे.
बाईट
मनोज चौधरी (पूर्व उपाध्यक्ष- नगर पंचायत)