गया/ Pradeep Ranjan पितृपक्ष मेला के अंतिम दिन अमावस्या तिथि को देवघाट पर स्नान कर रहे स्काउट एंड गाइड के लड़के डूब गए. डूबने वाले की संख्या 5 थी. जिसमें से 2 की मौत हो गई. मरने वाले में एक लड़का और एक लड़की है, दोनों जिले के बेलागंज थाना के रहने वाले थे. वही तीन में से एक लड़के की हालत गंभीर है, उसका पल्स रेट 12 चल रहा है. तीनों का इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में चल रहा है. जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.
परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. मृतक की पहचान 16 वर्षीय आलोक कुमार व 17 वर्षीय रिशा कुमारी के रूप में हुई हैं. दोनों मृतक बेलागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. वही 17 वर्षीय नैंसी कुमारी 16 वर्षीय मनीषा कुमारी मानपुर प्रखंड के रहने वाले है. जबकि एक घायल विकास कुमार है. स्काउट एंड गाइड की इंचार्ज मधु शर्मा का कहना है कि वे अपने पितरों का तर्पण कर रही थी. इस बीच बच्चे नहाने लगे. नहाने के दौरान एक बच्चा डूबने लगा. उसे बचाने के लिए सभी बच्चे जुटे तो वे भी डूबने लगे. इसी में 2 बच्चे डूब कर गए. जबकि 3 को बचाया गया.
उक्त घटना पर जिला पदाधिकारी गया डॉ. त्यागराजन एसएम ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को चार- चार लाख रुपये मुआवजे की राशि जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी.