गया/ Pradeep Ranjan विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2024 अब समापन की ओर है. देश- विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए निजी संगठन के लोग शिविर के माध्यम से लगे हुए हैं. इन संगठनों के अलावा छात्र- छात्राएं एवं शिक्षक- शिक्षिकाएं भी तीर्थयात्रियों की सेवा में लगे हुए हैं.
शहर के सीताकुंड पिंडवेदी पर जीडी पब्लिक स्कूल द्वारा शिविर लगाया गया है. जहां स्कूल के छात्र- छात्राएं व शिक्षक- शिक्षिकाएं भी तीर्थ यात्रियों की लगातार सेवा कर रहे हैं.
इस संबंध में स्कूल की शिक्षिका सृष्टि कुमारी ने बताया कि विगत 16 दिनों से लगातार शिविर के माध्यम से तीर्थ यात्रियों की सेवा कर रहे हैं. इस शिविर में तीर्थ यात्रियों को चाय, बिस्किट, ठंडा पानी, फल व दवा आदि का वितरण किया जा रहा है, जो भी पिंडदानी यहां आते हैं, उनकी सेवा भाव से सहायता की जाती है. प्रतिदिन लगभग 5 हजार तीर्थ यात्रियों को शिविर के माध्यम से सेवा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इस कार्य में शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्र- छात्राएं भी लगी हुई हैं. प्रतिदिन समय के हिसाब से सभी लोग बारी- बारी से आकर अपनी सेवा दे रहे हैं. इस कार्य में जीडी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर धर्मशाही हमलोगों के प्रेरणा स्रोत हैं. उन्ही के प्रेरणा से विगत 10 वर्षों से तीर्थयात्रियों की सेवा की जा रही है. इसमें कहीं भी किसी तरह से हमारी पढ़ाई बाधित नहीं होती. स्कूल खत्म होने के बाद हमलोग तीर्थ यात्रियों की सेवा में लग जाते हैं. इस कार्य में हमारे माता-पिता और घर के लोग भी सहयोग कर रहे हैं. आगे भी सेवा का यह कार्य जारी रहेगा.