जमशेदपुर: झारखंड में एनडीए गठबंधन का सीट बंटवारा तय हो चुका है. अब केवल जमशेदपुर के पूर्वी विधानसभा व पश्चिमी विधानसभा सीट का फैसला होना बाकी रह गया है, जिसका रास्ता निकालने का जोर- शोर से प्रयास किया जा रहा है. एनडीए गठबंधन के तहत भाजपा की सहयोगी आजसू पार्टी को झारखंड में कुल 11 सीटें देने पर मुहर लग गई हैं. इसमें कोल्हान की दो सीट शामिल हैं.
कोल्हान के जुगसलाई तथा ईचागढ़ के साथ साथ सिल्ली, रामगढ़, मांडू, बड़कागांव, लोहरदगा, डुमरी, गोमिया, टुंडी व पाकुड़ आजसू के हिस्से में तय हो चुकी हैं। वहीं, तमाड़ व छतरपुर के अलावा और एक सीट जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के हिस्से में जाना तय है. अब भाजपा और जदयू के बीच जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट तथा विधायक सरयू राय को लेकर पेंच फंसी हुई हैं. विधायक सरयू राय के लिए जदयू ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर दावेदारी पेश की है. जबकि भाजपा आलाकमान जदयू को जमशेदपुर पश्चिमी सीट देने पर तैयार है. वहीं, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के स्थानीय भाजपाई किसी भी कीमत पर जमशेदपुर पूर्वी व पश्चिमी से सरयू राय को बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं. इस पेंच के कारण जमशेदपुर की दोनों सीट पर निर्णय नहीं हो सकी है. माना जा रहा है यदि जदयू जमशेदपुर पश्चिमी सीट पर हामी भर लेती हैं तो एनडीए गठबंधन पूरी तरह से फाइनल हो जाएगा.
बताया जा रहा है कि पितृ पक्ष संपन्न होने के बाद ही एनडीए गठबंधन की ओर से सीटों की सूची जारी की जाएगी. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो भाजपा, आजसू और जदयू एक साथ अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी.