सोनुआ: प्रखंड के झींगामार्चा स्थित मध्य विद्यालय में प्रथम संस्था द्वारा “कैचअप कैंप” की शुरुआत की गयी. इस कैंप का उद्देश्य बच्चों की शैक्षणिक दक्षता को बढ़ाना और समुदाय को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है. बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति, अभिभावक, और शिक्षक शामिल हुए, जिनके साथ बच्चों की उपस्थिति और उनकी शैक्षणिक समस्याओं पर चर्चा की गई.
शैक्षणिक सर्वेक्षण के अनुसार, कक्षा 8 के 65% बच्चे कक्षा 2 स्तर की कहानियां पढ़ने में सक्षम हैं और 45% बच्चे तीन अंकों की संख्या को एक अंक से विभाजित कर सकते हैं. यह आंकड़े गांव में शिक्षा के माहौल को बेहतर करने की जरूरत को दर्शाते हैं. हालांकि बच्चों का विद्यालय में नामांकन है, उनकी शत- प्रतिशत उपस्थिति नहीं हो पा रही है, जिससे उनकी दक्षता में कमी हो रही है. इस समस्या के समाधान के लिए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा अपर प्राइमरी कैचअप कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.
इस कार्यक्रम के तहत 4 अक्टूबर 2024 से कक्षा 6 के सभी बच्चों के लिए सीधी कैचअप प्रक्रिया शुरू होगी. साथ ही, कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए 6- 6 के टोलावार समूह बनाए गए हैं, ताकि बच्चे समुदाय में शाम के समय एकत्र होकर पढ़ाई कर सकें. यह पहल बच्चों की पढ़ाई में निरंतरता लाने और उनकी शैक्षणिक प्रगति में सामुदायिक सहयोग को प्रोत्साहित करेगी.
इसके अतिरिक्त, बच्चों को पढ़ाई में मदद करने के लिए समुदाय के स्वयंसेवकों को “लर्न विद गूगल टूल” के तहत प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे प्रभावी रूप से बच्चों की शिक्षा में योगदान दे सकें. प्रथम के जिला लीडर श्रीकांत यादव ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें और उनकी शैक्षणिक प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाएं. मौके पर
इस बैठक में प्रभारी प्रधानाध्यापक विकास चंद्र प्रधान, दीपक कुमार, तुलसी हेम्ब्रम, सीताराम मांझी, साधु चरण हाईबरु आदि आभिभावक उपस्थित थे.