कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत रेगाडीह, गालुडीह में स्व राजेंद्र मेमोरियल क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं विशिष्ट अतिथि 20 सूत्री अध्यक्ष राम सोय शामिल हुए. फुटबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मैच ब्रेकअप एफसी व अंजलि एफसी के बीच खेला गया. जिसमें पेनल्टी शूट ऑउट 2-1 से ब्रेकअप एफसी की टीम विजेता रही.
इससे पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर खेल प्रारंभ किया. विजेता टीम ब्रेकअप एफसी को खस्सी प्लस 2000 रुपए एवं उपविजेता रहे अंजलि एफसी की टीम को खस्सी प्लस 1500 रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. वहीं तीसरे स्थान पर रहे वायरलेस एफसी की टीम को खस्सी प्लस एक हजार एवं चौथे स्थान पर रहे डीएल ब्रदर्स बिदरी की टीम को खस्सी प्लस एक हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. जबकि पांचवें स्थान से लेकर आठवीं स्थान पर रहे टीमों को एक-एक खस्सी व 1-1 फुटबॉल देकर पुरस्कृत किया गया.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देती है और समाज में एकजुटता लाने में सहायक होती है. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया. विधायक श्री गागराई ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं चल रही है. उन्होंने खिलाड़ियों से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. मौके पर विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, प्रकाश गागराई, बिनोद हाईबुरू, रमेश गागराई, संजय सोय, चुम्बरू हेम्ब्रम आदि मौजूद रहे.